जोधाणा मंच द्वारा 'नशा मुक्त समाज‘ मूहिम के तहत रेली का आयोजन
मदरसा गुलशने अदब के बच्चों द्वारा नशे के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई
जोधपुर (बरकत खान) नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के सदस्य आसिफ नुरी ने बताया कि संस्थापक साजिद खान दिशा निर्देश पर ‘नशा मुक्त समाज‘ मुहिम के तहत मुस्लिम यूथ कॉर्नर द्वारा संचालित मदरसा गुलशने अदब उच्च प्राथमिक स्कूल ओर जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रेली आयोजित कि गई, संस्थापक साजिद खान ने बताया कि यह रैली मदरसे से शुरू होकर काली टंकी,जगदंबा कॉलोनी,भील बस्ती से फेजें आम मस्जिद होते हुए मदरसे में जाकर समाप्त हुई इस मौके पर बच्चों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया |
प्रबंध समिति के सचिव मोहम्मद राहत हुसैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बच्चों के हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाते हुए प्रताप नगर इलाके में घूमे और स्कूल आकर सभा में तब्दील हुआ प्रोग्राम सभा को साजिद ख़ान,राहत हुसैन,मोहम्मद आसिफ नूरी,आसिफ खान सिंधी और मोहम्मद हारुन द्वारा संबोधित किया गया, वक्ताओं ने नशे की बढ़ती कुरीतियों पर प्रकाश डाला और बचाव के उपाय बताए, मंच संचालन प्रधानाध्यापक ईदु खान द्वारा किया गया
प्रबंध समिति के अध्यक्ष लियाकत अली और सचिव मोहम्मद राहत हुसैन ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि नशे में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को जागरूकता, अपनेपन एवं दुलार से ही बचाया जा सकता है। छोटे-छोटे बच्चे इस नशे के शिकार हो रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने अभिभावकों से इस ओर ज्यादा ध्यान देने की बात कहीं।
मोहम्मद हारून ने कहा कि इस के मौके पर मुस्लिम यूथ कॉर्नर द्वारा संचालित मदरसा गुलशन अदब प्रबंध कमेटी के सदर लियाकत अली पटवारी,सचिव मोहम्मद राहत हुसैन, प्रधानाचार्य ईदु खान, परवेज मुशर्रफ,फरदीन,मौलाना सुब्हान मोहम्मद सिराज जई, जोधाणा के संस्थापक साजिद खान, आसिफ सिन्धी, आसिफ नुरी,मोहम्मद हारुन,इमरान कुरेशी,जाहिद खैरादी आदि उपस्थित रहे