हेड कांस्टेबल के लिए 5 हजार घूस लेते कांस्टेबल पकड़ा
जोधपुर ,राजस्थान
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के लूनी थाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर कांस्टेबल ने हेड कांस्टेबल के लिए रविवार को पांच हजार रुपए रिश्वत ली। तभी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने दबिश देकर कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। छुट्टी पर होने से हेड कांस्टेबल मोबाइल स्विच ऑफ कर भूमिगत हो गया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कांस्टेबल मुन्नाराम रैगर डेगाना में मांजी गांव का निवासी है। केतू गांव निवासी हेड कांस्टेबल शंभुसिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। लोलावास गांव निवासी परिवादी ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। जांच हेड कांस्टेबल शंभुसिंह के पास है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवादी ने हेड कांस्टेबल से संपर्क किया तो उसने दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। परिवादी के पिता से तीन हजार रुपए ले लिए थे। शेष राशि के लिए वह दबाव डाल रहा था। परिवादी ने शनिवार को एसीबी में शिकायत की। सत्यापन के बाद टीम ने कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।