चिकित्सा संस्थान का किया औचक निरीक्षण, उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
सिरोही (रमेश सुथार) जिले चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जावाल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल ओहरी ने औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. कौशल ओहरी ने बताया कि जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को सिरोही जिले के आम नागरिक तक विशेषकर जिले के अंतिम छोर के इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बीसीएमओ डॉ. विवेक कुमार एवं जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां साथ रहे।
सीएमएचओ डॉ. कौशल ओहरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहराई से जानकारी लेकर सभी उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, लेबर रूम, मरीज भर्ती वार्ड के साथ साफ सफाई व स्टाफ की उपस्थिति सम्बन्धित रिकॉर्ड का गहराई से निरीक्षण किया। सभी कर्मचारियों ड्रेस कोड एवं अपना परिचय पत्र के साथ समय पर चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
बीसीएमओ डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि चिकित्सा संस्थान के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को बताया की गर्भवती महिला की अनिवार्य चार जाँच समय रहते करना आवश्यक साथ ही गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देशित किया। निरीक्षण कर चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि हमारी प्राथमिकता है कि संस्थान में आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाए। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह व अन्य नर्सिंग कर्मचारी उपस्थिति रहे।