छात्रा ने जन्मदिन पर विद्यालय में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में अध्ययनरत छात्रा कविता सारण ने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया और जन्मदिन को पर्यावरण के लिए समर्पित करते हुए विद्यालय में पौधारोपण कर सेवा व सुरक्षा का संकल्प लिया।छात्रा कविता ने इस दौरान बताया कि स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों ने मुझे बहुत प्रेरित किया तो मैंने भी जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का संकल्प किया और उस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जन्मदिन पर हर साल पौधारोपण कर जन्मदिन की खुशियां मनाऊंगी और पूरे परिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करूंगी।वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने बताया कि शिक्षक विश्नोई की प्रेरणा से विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हुआ है उनकी जागरूकता का उदाहरण है कि बच्चे घर जाते और रास्ते में पङी पॉलिथीन को बीनकर विद्यालय लाते हैं फिर शिक्षक विश्नोई और बच्चे उसका निस्तारण कर देते हैं,पक्षियों को रोज चुग्गा व पानी देना,गौमाता को रोटी देना, विद्यालय व घर में लगाए पेड़ पौधों की सेवा व सुरक्षा करना दैनिक दिनचर्या बना ली है इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर छात्रा कविता ने जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाने की बजाय विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित किया जो सभी के लिए प्रेरणादायक व अनुकरणीय है।इस दौरान उपस्थित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने कविता के इस नवाचार की सराहना की और सभी ने जन्मदिन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने की शपथ ली।