जिला कलेक्टर ने मकराना पंचायत समिति सभागार में सुनी जनता की समस्याएं
मकराना। डीडवाना कुचामन जिले के जिला कलेक्टर पुखराज सेन शुक्रवार को मकराना दौरे पर रहे जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागार में जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान खान धारकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, वहीं दूसरी तरफ मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मंदिर बचाने की गुहार की। जिला कलेक्टर सेन ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जनता का काम समय पर करें जनता को विभाग से जुड़े कार्यों में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इस दौरान तुरत फुरत माता मंदिर के पास स्थित खान संख्या 142 के खान धारकों ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि उक्त खान मंदिर से 94 मीटर दूर स्थित होने के बावजूद भी खान पर काम नहीं करने दिया जा रहा है। खान मलिक ने यह भी बताया कि मंदिर सुरक्षा को लेकर खान के सामने सेफ्टी वॉल भी बनाने को तैयार हैं, लेकिन उसके बावजूद भी खनन कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। वहीं मंदिर समिति की ओर से भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया एवं मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि न्यायालय द्वारा मंदिर के 45 मीटर की परिधि में सेफ्टी वॉल बनाने का आदेश है, लेकिन कुछ खान मालिक अवैध खनन कर मंदिर को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही मंदिर समिति के एडवोकेट शुभम महेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में न्यायालय के द्वारा किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर अभी रोक लगाई हुई है। मंदिर समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर सेन को यह भी बताया कि मंदिर समिति का कोई भी सदस्य खनन कार्य बंद करने के पक्ष में नहीं है। इस दौरान उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल, प्रधान सुमिता भींचर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
- मोहम्मद शहजाद