मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव)
उपखंड मलसीसर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय लुट्टू के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार झाझड़िया के नेतृत्व में विद्यार्थियों को “मौसमी बीमारियों” से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधि से तैयार किया गया काढ़ा पिलाया। आदेश के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुट्टू में आज विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा डॉ.महेश कुमार झाझड़िया ने छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली सुधारने, दैनिक चर्या अपनाने और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए और आयुर्वेद निर्देशानुसार पालन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सुमन कुमारी (वरिष्ठ आयुर्वेद नर्स) ने सहयोग किया गया।स्कूल के 120 विद्यार्थियों और स्टाफ को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दलिप कुमार, शारीरिक शिक्षक मोहनलाल,शिक्षक सुनील,सुरेश ,दीपक ,इशाक,सुभाष,कमल,श्रीचंद,औरमता,प्रियंका,सरोज,सुमित्रा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रावली व नीलम उपस्थित रहे।