पुरानी रंजिश के चलते सरकारी लेक्चरर पर हुआ जानलेवा हमला

कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम पावटा में रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश के चलते सरकारी लेक्चरर रामावतार मीणा और उनकी मां पर लाठी-डंडों, सरिया और टाचियों से हमला हुआ। घटना में रामावतार गंभीर रूप से घायल हो गए।
कठूमर थाना क्षेत्र के पावटा गांव में रास्ते को लेकर पुरानी रंजिश के चलते सरकारी लेक्चरर रामावतार मीणा और उनकी मां विषणी देवी पर गांव के 15-16 लोगों ने लाठी-डंडों, सरिया और टाचियों से हमला कर दिया। घटना उस समय हुईं जब रामावतार अपने पिता को खेत पर खाना देकर घर लौट रहे थे। हमले में रामावतार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनके सिर, हाथ और पैरों पर गहरी चोटें आईं। उनकी मां को भी बचाने के प्रयास में पीटा गया। मामले की जड़ एक महीने पुरानी है, जब रामावतार के पिता से रास्ते को लेकर झगड़ा हुआ था। रामावतार का अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।






