बारात में गए युवक की सूखे कुएं में गिरने साथ दर्दनाक मौत

अलवर (मुकेश कुमार) अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक 40 वर्षीय युवक की सूखे कुए में गिरने से मोके पर मौत हो गयी, मृतक पड़ोसी भतीजे की बारात में सम्मिलित होने गया था, विवाह स्थल से कुछ दूरी पर बाथरूम करने गया। मृतक के जीजा नरेश जाटव ने बताया कि उनका साला मृतक मुकेश पुत्र लीलाराम जाटव जो इंद्रगढ़ वास पुतली सालपुर का रहने वाला था जो कल अपने गांव से पड़ोसी भतीजे और की बारात में करीरिया रामगढ़ में गया था ।
बारात जब देर रात करीब 11.30 के समीप लड़की के घर पहुँचने वाली थी उससे कुछ समय पहले ही मृतक सड़क किनारे बाथरूम करने रुका था । जैसे ही मृतक सड़क से थोड़ा नीचे की ओर उतरा तो पास में करीब 150 फिट गहरे सूखे कुवे में जा गिरा ,जिसको थोड़ी दूरी पर खड़े गांव के अन्य व्यक्ति ने देख लिया । घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मस्कत के बाद मुकेश को बाहर निकाला लेकिन जब तक मुकेश ने दम तोड़ दिया था । बताया कि मुकेश पिछले 15 वर्षों से महिलाओं के कपड़े सिलने का काम करता था जो आज तक किसी बाहरी प्रोग्राम में नही गया ,लेकिन भतीजे की जिद पर पहली बार किसी प्रोग्राम में गया था और उसी में यह घटना हो गयी । मृतक के 4 बच्चे है 2 लड़के ओर 2 लड़की है । मुकेश खुद 2 भाई है जिसमे मुकेश बड़ा लड़का था ।






