बाबूलाल मीना मुंडावर बने जिला अध्यक्ष
मुंडावर (देवराज मीणा) राजस्थान प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन-जाति एवं पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीना ने विधान में प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए बाबूलाल मीना को 02 वर्ष के लिए जिला खैरथल तिजारा का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष की और से निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संगठित कर उनके कल्याण के लिए काम करे निर्वाचन के समय प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीना सहित सगंठन के अन्य कई पदाधिकारियो सहित अनेक गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे।