शहर के मंडी बाइपास पर अनाज मंडी व दांतला रास्ता क्षेत्र का मामला : लाखों लीटर व्यर्थ बह रहा पानी, एक पखवाड़े से विभाग बेखबर
खैरथल ( हीरालाल भूरानी)
शहर के मंडी बाइपास पर अनाज मंडी व दांतला गांव जाने वाले रास्ते के बीच आरा मशीन के पास पर पिछले एक पखवाड़े से लीकेज हुई मुख्य पाइप लाइन से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। एक ओर सरकारी दावों में पानी बचाओ का नारा बुलंद किया जाता है। वहीं जिला कलेक्टर की ओर से सभी बैठकों में पानी की आपूर्ति सही करने के निर्देश दिए जाते हैं लेकिन जलदाय विभाग की कार्यकुशलता का पता इस बात से चलता है कि आरा मशीन व बगल में बिल्डिंग मैटेरियल का सामान बेचने वालों के ठिकानों को जोहड़ बना दिया गया है। पानी से भरे खड्डे में कोई जनहानि भी हो सकती है।
इस पाइप लाइन से खैरथल में बसे मुंडावर विधानसभा के लोगों सहित खैरथल के वार्ड नंबर 18 व 19 में सप्लाई की जाती है। लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से इन दोनों वार्डों के लोगों के सामने पानी सप्लाई प्रभावित होने लगी है। मौके पर उपस्थित मिले लोगों ने बताया कि यहां एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है।वह भी मात्र एक घंटे पानी दिया जाता है।
लोगों ने बताया कि एक पखवाड़े में यहां के लोग कई बार जलदाय विभाग आफिस के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन वहां या तो कोई भी अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिलता है या फिर आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। पानी व्यर्थ बह रहा है और आमजन एक एक बूंद को मोहताज हो रहे हैं।की जानकारी आज मिली है।वाल लीकेज को सही करवा दिया जाएगा।
इनका कहना है-
इस संबंध मे जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील यादव ने बताया कि मुझे पाइप लाइन लीकेज होने की जानकारी आज मिली है। लीकेज को सही करवा दिया जाएगा।