खैरथल कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी वार्ड नं 22 में विशाल रक्तदान शिविर किया गया आयोजित

खैरथल (हीरालाल भूरानी) कस्बे के गुरुनानक कॉलोनी में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सातवां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु की अरदास कर गुरु ग्रन्थि हरनाम सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अधिवक्ता महेंद्रपाल सिंह (टिंकू सरदार) ने बताया कि शिविर में 91 यूनिट ब्लड जमा हुआ, शिविर में युवाओं एंव महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शिविर की व्यवस्थाओं को लोकेश सेन, मेहरदीन खान, अधिवक्ता भानु अग्रवाल, रमेश चंद गुप्ता, डॉ लियाकत अली, गुलाब शर्मा, वरुण शर्मा, अमित सैनी, अंग्रेज सिंह, गुरुदेव सिंह, परमजीत सिंह, सुनील शर्मा, रामकिशन सिंह सैन, बलकार सिंह, बलविंद्र सिंह, रोहित सिंह, मोहनजीत सिंह, मदन लाल बागड़ी, अनिल राजपूत आर्मी, मयंक तेनेजा, दिलप्रीत सिंह, शौकत खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे, शिविर में रक्तदान के लिएअलवर ब्लड बैंक की टीम को ब्लड जमा किया गया!






