संस्कार वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन
रामगढ़ (अलवर / राधेश्याम गेरा) संस्कार वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रंगारंग वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। संस्कार वैली स्कूल के 13वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सांय पांच बजे मुख्य अतिथि विधायक सुखवंत सिंह और अन्य अतिथियों के सानिध्य में दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
वार्षिक उत्सव में मौजूद अभिभावकों और बच्चों को सम्बोधित करते हुए विधायक सुखवंत सिंह ने कहा बच्चों को भविष्य के लिए अभी से टारगेट तय कर लेना चाहिए। यंहा ऐसा कोई हब नहीं है जो बच्चों को कांउस्लिंग कर उनका मार्गदर्शन कर सके कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए। विधायक ने अपनी राय पेश करते हुए कहा कि सरकार को प्रदेश के प्रत्येक जिले में काउंसिलिंग सेंटर खोलने चाहिए जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उनका मार्गदर्शन कर सकें। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देश भक्ति और भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रेरणादायक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेशकर मौजूद अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता दहिया द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के चैयरमैन मुरारी दाहिया द्वारा विद्यालय की कक्षा दस और बारहवीं के बच्चों द्वारा शत-प्रतिशत परिणाम देने ऐच्छिक विषयों में सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक होनहार बच्चों के बारे मंच से नाम लेकर अवगत कराया।
कार्यक्रम शुरू होने के दौरान चैयरमैन मुरारी दाहिया और विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह एवं सीटीसी आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट कैलाश चन्द व एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद एएसपी सुनील प्रसाद शर्मा, थानाधिकारी सवाई सिंह, सीबीईओ सीताराम शर्मा,रमेश गांधी, जसवंत सिंह, सीएचसी प्रभारी बाबूलाल यादव व रामबाबू गुप्ता, ईश भारद्वाज सहित अन्य विशिष्ट अतिथि और अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांध स्वागत किया गया ।
इसी के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देने वाली प्रतिभाशाली बच्चों,स्पोर्ट्स, साइंस मेले एवं सामाजिक व पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान देने वाली प्रतिभाओं को वार्षिकोत्सव में अतिथियों के हाथों और चैयरमैन और प्रिंसिपल द्वारा सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावक और गणमान्य लोग मौजूद रहे । समारोह के दौरान मंच संचालन सुरेश नागपाल ने किया।