अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटाने को लेकर उपखंड कार्यालय में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की हुई बैठक
बयाना ,भरतपुर
दिवाली पर बयाना कस्बे के बाजारों में यातायात को सुचारू बनाने के लिए दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटाने को लेकर शुक्रवार शाम उपखंड कार्यालय में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों से कहा कि दिवाली के त्योहार पर बाजार में खरीदारों की भीड़ रहती है। लेकिन दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों पर दासा के बाद तख्त, होर्डिंग, बोर्ड और सामान आदि रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़क की चौड़ाई संकरी हो गई है। इससे बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। करीब 2 घंटे तक चली लंबी चर्चा के बाद बैठक में व्यापारियों ने दुकानों के आगे लगाए गए तख्त और सामान को स्वेच्छा से हटाने पर सहमति जताई। इसके साथ ही जाम के हालातों से निपटने के लिए जल्द ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर दिन के समय रोक लगाने के लिए नो एंट्री टाइम सिस्टम भी लागू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस व प्रशासन की ओर से एसडीएम दीपक मित्तल, डिप्टी एसपी कृष्ण राज, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, नपा कैशियर दीपक गुप्ता और व्यापारियों की तरफ से व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल, सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय