रिटायर्ड कर्मचारी के साथ करीब 54 लाख 30 हजार से ज्यादा ठगी: छत्तीसगढ़ से आई एंटीक्राइम यूनिट की टीम ने अलवर से दो युवकों को हिरासत मे लिया
अलवर (अनिल गुप्ता) केन्द्र सरकार से सेवा निवृत्त कर्मचारी के साथ ठगी करने के आरोप में छत्तीसगढ़ एन्टीक्राईम यूनिट टीम ने अलवर से दो जनों को गिरफ्तार किया है।
एन्टी क्राइम यूनिट इंस्पेक्टर विजय चौधरी बिलासपुर छतीसगढ़ ने बताया कि इसी वर्ष जुलाई महीने में जय सिंह चंदेल जो सेंट्रल गर्वमेंट से रिटायर्ड एक कर्मचारी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था ।
जिसमे पाया गया कि उक्त पीड़ित को डरा धमकाकर की तुम्हारा मोबाइल नंबर व आधार कार्ड मनी लांड्रिंग व अन्य गतिविधियों में समल्लित है यही नही आरोपियों ने पीड़ित को एक फर्जी एफआईआर भी भेजी थी जिसकी वजह से पीड़ित डर गया और करीब 10 से 15 दिन तक उनके खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन करवा कर 54 लाख 30 हजार रुपये ठग लिये शिकायत के बाद उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी कार्यवाही में आगे बढ़ाते हुए टीम ने राजस्थान के अलवर शहर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके खातों में करीब 8 से 10 लाख रुपये की राशि आई है। इनसे पूछताछ की जा रही है । दोनों आरोपियों को अलवर की स्थानीय पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया जिसमें एक का नाम निकुंज पुत्र ताराचन्द जो स्कीम नंबर तीन का निवासी है वही दूसरे का नाम लक्ष्य सैनी पुत्र बाबूलाल सेनी निवासी शिवाजी पार्क है ।