गंदगी एवं कचरे से भरी हुई है नालियां गंदा पानी सड़कों पर हो रहा जमा, बीमारियां फैलने का खतरा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कस्बे के स्टेट हाईवे छोटेलाल मास्टर के मकान मुख्य सड़क के किनारे ही सफाई का अभाव देखा जा रहा है। यहां सड़क पर गंदा पानी पिछले चार दिनों से जमा हो रहा है।मुख्य सड़क के किनारे नाली कचरे से अटी पड़ी है। सड़क के किनारे की नालियां सफाई के आभाव में गंदगी से बजबजा रही है।
घरों से निकलने वाला निस्तार का पानी जगह जगह जमा होने से न केवल बदबू फैल रही है वल्कि मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि मच्छरों की फोज के कारण काफी हलकान होना पड़ रहा है।वहीं गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
लोगों ने बताया है कि नाले व नालियों की सफाई नहीं हो रही है। गंदगी व गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं।सुबह व शाम मच्छरों की फौज क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रही है।कई बार नाले व नालियों की सफाई के लिए कहा जा चुका है फिर भी यहां नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। नाली से आ रही बदबू के कारण भी लोगों को दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों के मुताबिक नगरपालिका का सफाई अमला हर दिन सफाई करने नहीं पहुंचता है।ऐसे में क्षेत्र की नालियां जाम हो गई है। सड़क पर गंदा पानी बहने से आवागमन के साधनों से पैदल चलने वाले राहगीरों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं। एवं घरों में प्रवेश एवं निकास भी गंदे पानी से होकर करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों एवं राहगीरों को इस गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। इसके कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
- गंगा लहरी प्रजापत का कहना है कि- .. सफाई की सही व्यवस्था नही है। सफाई कर्मियों की लापरवाही से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।नालियों की सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या बढ़ रही है।
- हरीश साहू वार्ड निवासी का कहना है कि- .. वार्ड में सफाई नियमित नहीं हो रही है।कई जगह नाली क्षतिग्रस्त हैं।नालियां सफाई नहीं होने के कारण जाम हो गई हैं।इससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है।संक्रमक बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- मास्टर हीरालाल सैनी का कहना है कि- ..क्षेत्र में सफाई के अलावा बेसहारा जानवरों कुत्तों एवं बंदरो का आतंक है।रोजाना सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।मुख्य सड़क के किनारे ही सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे है।नालियां गंदगी से अटी पड़ी है।
- बाबूलाल योगी का कहना है कि- सड़क पर गंदा पानी हमेशा बना रहता है।आसपास के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बहता है जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं दुकान दारो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- चेतराम मीणा, (प्रभारी सफाई निरीक्षक नगर पालिका, लक्ष्मणगढ़ का कहना है कि- शहर का रहवासी क्षेत्र बढ़ने और सफाई कर्मचारियों की कमी के कारण हो सकता है कई जगह हरदिन सफाई कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हों।जहां भी सफाई नहीं हुई है वहां शीघ्र ही सफाई कराई जाएगी।