रीट एग्जाम में पहली बार बायोमेट्रिक का होगा उपयोग

Jan 13, 2025 - 20:44
 0
रीट एग्जाम में पहली बार बायोमेट्रिक का होगा उपयोग

राजस्थान में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन हो रहा हैं, 2025 में भी बड़ी-बड़ी परीक्षाएं होनी है, जिसमें सबसे बड़ी भर्ती रीट एग्जाम होगी, जिसके लिए सरकार ने तीन बड़े फैसले लिए, जो परीक्षा की पारदर्शिता से जुड़े हैं, 27 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट एग्जाम 2025 को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता, जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी सामने आए, इस बार रीट एग्जाम में विशेष सख्ती बरती जाएगी, रीट एग्जाम में पहली बार बायोमेट्रिक का उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल गड़बड़ी को रोका जा सके, बल्कि डमी अभ्यर्थियों को भी तुरंत पकड़ा जा सके, साथ ही हर संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी।
15 लाख अभ्यर्थी देंगे रीट एग्जाम -
रीट एग्जाम राजस्थान की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक हैं। आंकड़ों के मुताबिक लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना हैं, जिसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तैयारियां चल रही हैं, जिसमें बायोमेट्रिक के उपयोग के साथ विशेष रूप से इस बात ध्यान दिया जाएगा कि, किसी भी कीमत पर अभ्यर्थियों का डेटा लीक नहीं होना चाहिए, इसी डेटा को आगामी अध्यापक भर्ती परीक्षा में नोडल एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उपयोग में किया जाएगा, और बायोमेट्रिक से डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने में भी आसानी होगी, रीट एग्जाम के लिए सरकार ने जिलों में केंद्र बनाने के लिए, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक होगी-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाले रीट एग्जाम में इस बार पेपर लीक एवं डमी अभ्यर्थी के प्रकरणों में शामिल दोषी कार्मिकों को परीक्षा ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा, साथ ही राजस्थान लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ब्लैक लिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाएगी, जानकारी के मुताबिक, शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में रीट एग्जाम को लेकर यह भी फैसला लिया गया है, कि रीट परीक्षा में डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे, इसके पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न परीक्षा में नहीं पूछे जाएं, ताकि बाद में प्रश्नों को लेकर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठे। रीट एग्जाम बड़ी भर्ती है, जिसके लिए राजस्थान में लाखों अभ्यर्थी तैयारी कर रहें, इसलिए इस बार रीट परीक्षा में सरकार द्वारा पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

  • कमलेश जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................