गत दिनों जिले में अच्छी बरसात होने के साथ अब सर्दी का सितम शुरू, लेकिन पेयजल समस्या बरकरार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर में पानी की समस्या चरम सीमा पर है सर्दियों का मौसम शुरू हो गया उसके बावजूद भी पानी की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मियों में तो इससे भी भयंकर हालत लोगों की रहती है ।
शनिवार की सुबह बस स्टैंड रोड पर वार्ड नंबर 19 की स्थानीय महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर जाम लगा दिया वहीं स्थानीय महिला केला देवी ने बताया पिछले एक महीने से हम पानी की समस्याओं को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं। लेकिन अधिकारी हमारे सुनने को तैयार नहीं है हम परेशान होकर अधिकारियों के पास जाते हैं। लेकिन वे झूंठा आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज देते हैं।
उन्होंने कहा कि टैंकर मंगवा कर भी परेशान हो गए हैं काफी जगह तो टैंकर के रास्ते की जगह भी नहीं है जहां तक टैंकर नहीं पहुंच पाता अगर बात करें यहां के जनप्रतिनिधियों की तो अलवर के सांसद भूपेंद्र यादव वह पानी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
लेकिन पानी नहीं ला पाए बात वन मंत्री संजय शर्मा की तो वह कहते हैं कि पानी हमारी पहली प्राथमिकता है हम अलवर को पानी देंगे लेकिन दोनों मंत्री अलवर में नजर नहीं आते क्या ऐसे में जनता नेताओं पर विश्वास करेगी या नेता भी अधिकारी की तरह सिर्फ कोरा आश्वासन देते हैं। यह देखने का बड़ा सवाल।






