सिविल पेंशनर्स अपने पेन-आधार लिंक की जांच अवश्य करवाऐं
भरतपुर, 10 दिसम्बर। राज्य सिविल पेंशनर्स के पेंशन पोर्टल अपडेट नहीं होने के कारण आयकर विभाग के नियमानुसार पेंशन राशि पर 20 प्रतिशत की दर से आयकर कटौती की जा रही है।
जिला कोषाधिकारी आशापाल मौर्य ने बताया कि राज्य सिविल पेंशनर्स जिनके पेन, आधार से लिंक नहीं है या पेन सक्रिय नहीं है अथवा पेन पेंशन पोर्टल पर अपडेट नहीं है तो ऐसे पेंशनरों की आयकर अधिनियम के अनुसार पेंशन राशि पर 20 प्रतिशत की दर से कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी सिविल पेंशनर्स अपने पेन-आधार लिंक की जांच करवाऐं, पेन-आधार लिंक होने के पश्चात पेन को आयकर विभाग में रजिस्टर्ड कर पेन को पेंशन पोर्टल पर स्वयं की लॉगिन आईडी से अपडेट करवायें तथा आईएफपीएमएस पोर्टल पर पेंशनर्स लॉगिन के माध्यम से टैक्स डिडेक्शन फार्म ऑनलाईन भरें।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय