समेकित बाल विकास सेवाओं के संबंध में बैठक आयोजित
भरतपुर, 10 दिसम्बर। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सरकारी व निजी संस्थानों एवं अन्य भामाशाहों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने समेकित बाल विकास सेवाओं के तहत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों के स्वास्थ्य, सुविधाओं एवं केन्द्रों के आधारभूत ढांचे के विकास के उद्देश्य से जिले के ऑयल कम्पनी सरकारी व निजी बैंक एवं भामाशाहों के साथ चर्चा की गई।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास राहुल श्रीवास्तव द्वारा जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने विभागीय योजनाओं में सुधार एवं केन्द्रों के पुनरूत्थान हेतु सुझाव एवं सुधार हेतु उपस्थित भामाशाहों से अपील की। बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी हृदेश शर्मा, मधुवन सिंह, अश्विनी माथुर, जितेन्द्र कश्यप सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय