बयाना में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित
बयाना (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले) एवं खेल विभाग की ओर से मंगलवार को बयाना कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढवार व गिरधारी गुप्ता, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दमदमा, अर्पित वशिष्ठ और सुनील कटारा रहे। अध्यक्षता सीबीईओ रामलखन खटाना ने की। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने लोक गीतों पर सामूहिक और एकल नृत्य के साथ ही गायन के जरिए अपने सांस्कृतिक कौशल का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थियों की जमकर तालियां बटोरी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के बीच कविता पाठ, आशु भाषण, चित्रकला, कहानी लेखन की भी प्रतियोगिताएं हुई। इसके साथ ही विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने कहा कि संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से युवा महोत्सव के आयोजन कराए जा रहे हैं। इससे हमारी नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहने का अवसर मिलेगा। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।