विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना और माई भारत कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया और अपने हृदय में सम्पूर्ण विश्व के प्रति सद्भाव जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया।
स्टाफ सदस्य राजवीर सिंह मीणा ने युवाओं को मानवाधिकारों की दिशा में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत करवाया तथा देश में मानवाधिकार आयोग की प्रणाली की जानकारी प्रदान की। सरस्वती मीणा ने युवाओं को अधिकारों से पहले कर्त्तव्यों का पालन करने की भावना जाग्रत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक देशराज, हितेंद्र, दीपक शर्मा, विवेक, बबलू आदि लगभग एक सौ स्वयंसेवकों के साथ संकाय सदस्य डॉ. दीपक अहलावत, साक्षी जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।