विवाहिता ने फांसी लगाई ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ थाना क्षेत्र के पिनान में गत देर रात्रि विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का ससुराल पक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है। सूचना पर राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया था। वही चिकित्सालय में डीएसपी मनीषा मीना व थानाधिकारी रामजीलाल मीना पहुंचे।
थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि रात्रि को विक्रम मीना ने सूचना दी की उसकी बहन लक्ष्मी का ससुराल पिनान में है। जिसका विवाह 02 मई 2022 को हुआ था एवं उसकी बहन के 1 वर्ष 6 माह की पुत्री भी है। लक्ष्मी को ससुराल वालों ने मार दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां मृतका लक्ष्मी मृत अवस्था मे थी।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। आज सुबह एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया एवं शव व घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस सम्बंध में मृतका के भाई विक्रम मीना ने मामला दर्ज करवाया की उसकी बहन लक्ष्मी के ससुराल वालों ने दहेज के कारण उसकी मृत्यु करदी। इस पर मामला दर्ज कर जांच राजगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई ने रिर्पोट में फांसी लगाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। जो भी स्थिति होगी अनुसंधान में सामने होगी। पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।