पूर्व सभापति के घर के पास स्थित नाले में मिला शव: नहीं हो पाई शिनाख्त
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत 80 क्वार्टर के समीप निवासी पूर्व सभापति मुकेश सारवान के घर के पास स्थित नाले में मृतक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया कोतवाली थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने बताया थाने पर पूर्व सभापति द्वारा सूचना दी कि नाले में बदबू आ रही है और कोई डेड बॉडी पड़ी हुई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जहां पर जेसीबी की मदद से नाले के पटाव तुड़वाकर शव को बाहर निकलवाया गया। उन्होंने बताया फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव क़रीब तीन से चार दिन पुराना है मौके पर एफएसएल टीम को बुला साक्ष्य जुटाने के साथ घटनास्थल का जायज भी करवाया गया। पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास के साथ मामले की जांच कर रही है।