बिजली विभाग की लापरवाहीः लोहे के पोलो में आ रहा करंट
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मेंन बाजार के लोहे के खंबो में करंट दौड़ रहा है। एवं बहुत पुराने लगे होने से गटर तक गल चुकी है। कभी भी खंबो के गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मेंन बाजार में लोहे की गाटर पर लगे हुए पुराने खबो में हल्की ही बारिश में करंट दौड़ रहा है । जिसकी शिकायत विभाग को लिखित में देने के बावजूद भी आज तक खंबो को नहीं बदला गया है। बाजार स्थित वार्ड नंबर 19 मंतूराम खंडेलवाल की दुकान के बगल में विशाल खुटेटा की दुकान के आगे जो की गिरने की स्थिति और बरसात के मौसम में करंट आता रहता है। इससे जनहानि होने की पूर्ण आशंका बनी हुई है। इन दोनों लोहे के खंबो को सीमेंट के पोल लगवाने की मांग बाजार स्थित दुकान दारो ने की है। मेंन बाजार में पोल नंबर 106 वार्ड नंबर 20 वार्ड नंबर 21 में दो खंबे आज भी पुराने टाइम के लोहे की गटर पर लगे हुए हैं। जो कि कभी भी गिर सकते हैं कभी भी करंट एवं गिरने से हादसा हो सकता है। पीड़ित विशाल खुटेटा ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाहीसे करंट दौड़ रहा है, विभाग को क्षेत्रीय लोगों सहित पूर्व में जानकारी दे दी गई है। लेकिन विभाग को कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है। बड़ा हादसा होने पर ही इस समस्या पर ध्यान दिया जाएगा
मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
विभाग लगातार मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस कार्य तो सालभर करता है। बरसात से पहले पेड़ों की छटाई, गर्मी में मेंटेनेंस कार्य समेत अन्य कार्य कर रहा है, लेकिन कस्बे के बाजार में लगे टूटे-फूटे खबो की ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि बरसात में पानी पड़ने से शॉर्ट शर्किंट, ट्रिपिंग होता है। करंट से झुलसने की भी संभावना रहती है।
- कमलेश जैन