होंडा रोड़ सेफ्टी टीम ने छात्राओं के लिए किया रोड़ सेफ्टी सत्र का आयोजन
गर्ल्स कॉलेज और स्कूल टपूकड़ा में छात्राओं ने समझे सुरक्षित यात्रा एवं यातायात के नियम
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) होंडा इंडिया फाउंडेशन के सामाजिक कार्यक्रमों के तहत होंडा की रोड सेफ्टी टीम ने शुक्रवार को टपूकड़ा में राजकीय बालिका विद्यालय और कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सत्र का आयोजन किया। सत्र के दौरान छात्राओं को सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतने, यातायात संकेतों का महत्व, हेलमेट और सीटबेल्ट के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई। इसके साथ ही दुपहिया और चारपहिया वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। सत्र को विशेष रूप से इस तरह से डिजाइन किया गया कि छात्राएं अपने जीवन में इन नियमों को आसानी से अपना सकें।
कार्यक्रम में होंडा की टीम ने छात्राओं के साथ इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में बताया। सत्र के दौरान व्यावहारिक उदाहरणों और प्रदर्शनों के जरिए छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचने के उपाय सिखाए गए। इस अवसर पर विद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन ने रोड सेफ्टी टीम की इस पहल की सराहना की और बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह सत्र बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक रहा। होंडा इंडिया फाउंडेशन की सीएसआर प्रमुख अनु मेहता ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम छात्राओं को सड़क सुरक्षा की अहमियत समझाएं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दें। भविष्य में भी हम ऐसे सत्र आयोजित कर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते रहेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ सहित एनएसएस स्वयं सेविकाएं भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो मनोज चौपड़ा ने प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।