उमराह कर आए हाजियों का किया इस्तकबाल: देश में अमनो अमान को लेकर की दुआ
जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि उमराह सफर पर गए अकीदतमंदों का जोधपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर इस्तकबाल किया गया संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इंसाफ अली भाईजान ने बताया कि पिछले दिनों एक टूर उमराह सफर पर गया था जो 15 दिवसीय मक्का मदीना मे इबादत करके वापस लोटने पर उनका माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया और शहजाद अत्तारी मोईन अजमेरी द्वारा देश में अपना चैन के लिए दुआ की गई इस मौके पर प्रदेशअध्यक्ष इंसाफ अली भाईजान,मोईन अजमेरी,इकबाल नूरी, आसिफ नूरी, साजिद खान, मोहम्मद शकील,हबीब खान,रोशन खान,नोमान सहित कई उमराह कर लोटे जायरीन शामिल थे
- बरकत खान