शहीद जेपी यादव की नीमकाथाना में मनाई 23 वीं पुण्यतिथि:शहीद की प्रतिमा पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के संसद शहीद जेपी यादव की कपिल मंडी के पास जेपी यादव शहीद पार्क में उनकी 23 वीं पुण्यतिथि पर गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l संसद शहीद जेपी यादव की 23 वीं पुण्यतिथि पर बोलते हुए राष्ट्र सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि शहीद जेपी यादव का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा l मदनलाल भावरिया सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने लाडले को याद किया l समाजसेवी महेंद्र मांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद जेपी यादव की 23वीं पुण्यतिथि पर नीमकाथाना के कपिल हॉस्पिटल में मरीजों को कंबल भी वितरित की गई l महेंद्र मांडिया के अनुसार ससद शहीद जेपी यादव ने नीमकाथाना में कन्हैया लाल यादव पत्नी शिमली देवी के घर 22. 7 .69 को जन्म लिया था l क्रिकेट में गार्नर के रूप में चर्चित हुए उनका स्वभाव खुश मिजाज था तथा वे एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे l यादव ने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उनके कौशल के अनुसार उन्हें सहायक सुरक्षा अधिकारी ( संसद भवन ) का पद मिला l और 13 दिसंबर 2001 के दिन उन्होंने अपने पद पर रहते हुए अपने कौशल से व बहादुरी से आतंकवादियों के हमले को निष्पल करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए l