निःशुल्क कैंसर जागरूकता जाँच एवं परामर्श शिविर 19 दिसम्बर को
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
पूज्य सिन्धी पंचायत, अलवर एवं विश्व सिन्धी सेवा संगम के संयुक्त तत्वाधान में एच०सी०जी० कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर के सहयोग से दिनांक 19 दिसम्बर 2024 बृहस्पतिवार प्रात: 11.00 बजें से दोपहर 2.00 बजे तक सिन्धु भवन, आदर्श कॉलोनी, दाउदपुर, अलवर में विशाल निःशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डा० जितेन्द्र पहलाज़ानी द्वारा कैंसर जाँच एवं परामर्श के साथ - साथ मरीजों को जागरूक किया जाएगा।
इस शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा पी०एस०ए० जाँच एवं परामर्श निःशुल्क किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए पंचायत अध्यक्ष गोविन्द राम मंगलानी ने बताया कि कैंसर जागरूकता शिविर की तैयारियों के लिए हुई बैठक में विश्व सिन्धी सेवा संगम के अंतर्राष्ट्रीय सचिव सुरेश कुमार थदानी, भारतीय सिन्धु सभा के जिला अध्यक्ष तेजू मल रामचन्दानी, जिला महासचिव सुभाष निहालानी, शहर अध्यक्ष पवन कोरजानी, अलवर रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा कोरजानी, पंचायत पूर्व अध्यक्ष चन्दू मल बोदवानी एवं ठाकुर दास भोजवानी, कोषाध्यक्ष आनन्द देवानी सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।