पुलिस द्वारा चोरी व गुमशुदा मोबाइलो की बरामदगी में शानदार कार्यवाही:मोबाइल फोन को असली मालिकों को किए जाएंगे सुपुर्द
खैरथल -तिजारा (मुकेश कुमार)
खैरथल तिजारा जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी के निर्देशन में, साइबर सेल प्रभारी रामकुमार उपनिरीक्षक व साइबर टीम खैरथल के प्रभारी सुरेंद्र 332 द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुए लाखों रुपए की कीमत के 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आमजन के गुम होने वाले मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज होने के पश्चात मोबाइल फोन ट्रेस होने पर साइबर सेल द्वारा बरामदगी की गई, तथा राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ के अवसर पर असल मालिकों को मोबाइल फोन सुपुर्द किए जाएंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रकोष्ठ जिला पुलिस खैरथल तिजारा द्वारा आमजन से अपील की गई है की ,सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है, यह पोर्टल मोबाइल उपकरणों के उनके अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबरों का इस्तेमाल करके प्रदर्शित और ट्रैक के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उसे आईएमईआई को इस पोर्टल पर इंद्राज कर बंद करवाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवा कर सीईआईआर पोर्टल पर जाकर मोबाइल फोन का नंबर ब्लॉक किया जाता है गुम मोबाइल बरामद होने पर उसके स्वामी के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आईएमइआई नंबर को अनलॉक करवाने हेतु रिक्वेस्ट भेजी जाकर नंबर को पुन शुरू करवाया जा सकता है।