उधारी के एक हजार रुपए नही लौटाए तो जला दी झोपड़ी, 24 घंटे बाद दर्ज हुआ मुकदमा
नारायणपुर थाना क्षेत्र के बामनवास कांकड़ गांव में एक हजार रुपए नहीं देने पर गरीब परिवार की झोपड़ी जला दी। जिससे करीब 25 हजार रुपए का सामान जल गया। पता चला कि गांव के किसी व्यक्ति से रुपए लिए थे। करीब 1 हजार रुपए नहीं लौटाने पर सूदखोर ने पहले फोन पर धमकी दी। इसके बाद झौपड़ी को जला दिया।
पीड़ित युवक ने बुधवार शाम नारायणपुर थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज नहीं किया। पहले पुलिस टालमटोल करती रही। लेकिन बाद में आरोपियों का धमकी भरा ऑडिया वायरल हुआ तो मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित सुरेन्द्र वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार को मैं और मेरी पत्नी बेटी को कोटपूतली अस्पताल में दिखाने गया था। तब दीपक सिंह निवासी तोलावास ने फोन किया और एक हजार रुपए नहीं देने पर धमकी दी। यह भी कहा कि रुपए नहीं दिए तो तेरा घर जल देंगे। आरोपी ने गाली गलौच करते हुए घर जलाने की धमकी दी थी। परिवादी ने कहा कि अभी अस्पताल मैं बेटी को दिखाने आया हूं। वापस आकर पैसे दे दूंगा। लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी और झौपड़ी को जला दिया। विश्वेंद्र सिंह निवासी तोलावास, दीपक निवासी तोलावास सहित अन्य लोगों पर आग लगाने का आरोप है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। इधर बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि 1 हजार रुपए के लेन-देन पर घटना हुई हैं। एसएचओ द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया गया हैं। जल्दी ही आरोपियों गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।