धारा का बास के वैभव चौधरी ने तैयार किया गैस लीकेज डिटेक्शन मॉडल

Dec 15, 2024 - 20:38
 0
धारा का बास के वैभव चौधरी ने तैयार किया गैस लीकेज डिटेक्शन मॉडल

लक्ष्मणगढ़ ( अलवर) कमलेश जैन 

तहसील क्षेत्र के गांव धारा का बास निवासी जीतेन्द्र चौधरी के बेटे वैभव चौधरी ने गैस लीकेज डिटेक्शन मॉडल तैयार कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
 जो कि पर्यटन नगरी लैंसडाउन के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा छठी में अध्ययनरत है। विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में छात्र ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। इस मौके पर बाल वैज्ञानिकों की ओर से बनाए गए माडलों में से वैभव द्वारा इतनी कम उम्र में नया मॉडल तैयार किए जाने पर उसकी सराहना करते हुए ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने उन्हें देश का भविष्य बताया। 
प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गढ़वाल राइफल्स के ब्रिगेडियर व आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रेखा नेगी ने प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता के लिए उनकी पीठ थपथपाई। इसमें ब्रिगेडियर नेगी ने प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से बनाए गए माडलों की जानकारी लेते हुए छात्रों से प्रश्न भी पूछे। साथ ही मॉडल को बनाने वाले छात्रों की वैज्ञानिक सोच के पीछे की वजह को भी जाना। ब्रिगेडियर नेगी ने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर यह पता चलता है कि छात्र देश की वर्तमान समस्याओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कम करने का प्रयास कर रहे हैं। विद्यार्थियों को ब्रिगेडियर नेगी ने प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उनके द्वारा भविष्य में इस तरह के आयोजनों को वृहद स्तर पर आयोजित करने की बात कही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................