मुस्लिम समाज में फ़ैल रही बुराइयों को लेकर बैठक
रामगढ़ (अमित भारद्वाज)
अंजुमन शिक्षा विकास समिति रामगढ़ के तत्वाधान में जन जागरण अभियान की मीटिंग नसरू खान एडवोकेट प्रधान की अध्यक्षता में गांव नागल टप्पा में हुई जिसमें मेव समाज में चल रहे साइबर क्राइम ओएलएक्स के संबंध में चर्चा हुई मीटिंग में जिले के एडिशनल एसपी श्री तेजपाल सिंह जी डीवाईएसपी श्री सुनील प्रसाद जी वे थानाधिकारी बगड़ तीराया श्री श्याम लाल जी मीणा उपस्थित हुए इस मीटिंग में खास मुद्दा ओएलएक्स का रहा पुलिस अधिकारियों ने गांव वालों से कहा कि आज तो हम आपको सामाजिक रूप से समझाने के लिए आए हैं अगर आपने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया पर साइबर क्राइम पर रोक नहीं लगी तो इसका अंजाम बुरा होगा इसमें गांव का कोई भी व्यक्ति जो पुलिस के हाथ लगेगा उसी को पुलिस उठा ले जाएगी अब सरकार ने कानून में भारी बदलाव किया है की एक बार जो आदमी गिरफ्तार हो जाएगा उसकी जमानत जल्दी से नहीं होगी नसरु खान प्रधान ने मीटिंग में बताया कि डिप्टी साहब ने जो बात कही है की 11 आदमियों की कमेटी गांव में मौजूदा आदमियों की हो जाए दूसरी सजग प्रहरी नाम से 11 युवाओं के एक कमेटी और बनाएं तो मैं समझता हूं कि निश्चित रूप से इसमें अपराध पर रोक लगेगी गांव वालों ने एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह को आश्वासन दिया की जो आज के बाद में साइबर क्राइम में पाया गया हम उसको पुलिस के हवाला कर देंगे मीटिंग में कमरू खान सरपंच रहमू सरपंच तथा नांगल टप्पा के सरपंच राजेंद्र जाटव भी मौजूद रहें