रामपुरिया चोराहे से लसाडिया कला सम्पर्क सड़क को डामरीकरण करने की मांग की
गुरला (बद्रीलाल माली) चितौड़गढ़ जिले के राशमी कपासन विधानसभा के चितौड़गढ़ जिले की सीमा पर बसें रामपुरिया गांव देश को आजादी के 75 वर्ष बाद भी यह जिला मुख्यालय से पक्की सड़क नहीं बनने से आमजन को परेशानी हो रही
कच्ची सड़क, कक्कड़ से दुपहिया वाहन फिसल कर चोटिल हो रहे
कारोई- राशमी , गंगापुर - पहुना रोड़ के मध्य रामपुरिया चोराहे से लसाडिया कला वाया रामपुरिया तक कच्ची, कक्कड़ युक्त, खड्ड के कारण के कारण आए दिन दुपहिया वाहन फिसल कर दुर्घटना से चोटिल हो रहे हैं साथ ही खेतों में पिलाई के समय बरसात में किचड़ के कारण इस रास्ते से जा नहीं सकते हैं इसके लिए 10-12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है
विधायक जीनगर से पक्की सड़क निर्माण की मांग
कारोई - राशमी मेगा हाईवे रोड़ पर स्थित रामपुरिया चोराहे से लसाडिया कला वाया रामपुरिया सम्पर्क सड़क निर्माण को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)योजना में विधायक अर्जुन लाल जीनगर से सड़क निर्माण की मांग कर क्षेत्र के लोगों ने आवश्यकता जताई
सम्पर्क सड़क से आर्थिक, समय की बचत
रामपुरिया, लसाडिया कला की सम्पर्क सड़क कारोई से राशमी मेगा हाईवे से पक्की सड़क बनने पर 7-8 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पडेगी जिससे समय के साथ ही आर्थिक लाभ व क्षेत्र का विकास भी होगा
चिकित्सा, व्यापार, किसानों,विधार्थी के लिए आवश्यक
लसाडिया कला से कारोई मेगा हाईवे रोड़ से पक्की सड़क बनने पर भीलवाड़ा से आवागमन से बीमार व्यक्तियों को समय पर भीलवाड़ा पहुँचने के लिए , किसानों को मंडी तक सामान पहुँचाने के लिए शिक्षा के लिए विधार्थी भीलवाड़ा या अन्य जगह पढाई के जाने के लिए यह सड़क बहुत आवश्यक है चिकित्सा, व्यापार, किसानों, विधार्थीयो, रोजगार के लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करगी यह सड़क