अज्ञात वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत: शव की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा शव
मुंडावर (देवराज मीना) सोडा़वास कस्बे में 14 दिसंबर की रात्रि को एक्सीडेंट में मृत अज्ञात युवक की शिनाख्त देशराज पुत्र माडूराम अहिर निवासी चांदपुर के रुप में हुई है। वहीं सोमवार दोपहर मुंडावर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।आपको बता दें 14 दिसंबर की रात एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हों गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र मुंडावर लेकर पहुंची। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। जिसका शव मुंडावर अस्पताल की मोचरी में रखा था। शव की पहचान होते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।