शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी में जिला स्तरीय स्वच्छता निरीक्षक का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी का जिला स्तरीय स्वच्छता निरीक्षण मंगलवार को हुआ। निरीक्षण दल प्रमुख एवं आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनूं के व्यवस्थापक राजेन्द्र गोयन,दल सदस्य सांवर मल जोईया, तनसुख ,प्रेमप्रकाश सैनी ने शिशु वाटिका की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखा।
इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के संरक्षक लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल, अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, उपाध्यक्ष श्याम डोकानियां, व्यवस्थापक एडवोकेट रणवीर सिंह ,कोषाध्यक्ष राम बल्लभ खैराड़ी, मंत्री श्याम लाल सोनी,सदस्य ललित जोशी तथा जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश डंडीदार ,बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह तथा शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा ने सभी अतिथियों का माला ,श्री फल, दुपट्टा तथा बेज लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
आदर्श शिक्षण संस्थान के निरीक्षण दल ने स्थानीय प्रबंध समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विद्या मंदिरों की प्रगति पर चर्चा की। इन्होंने पाली डूंगरी स्थिति श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर को पुनः प्रभावी ढंग से शुरू करने पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर विद्या मंदिर के संरक्षक लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल ने निरीक्षण दल के पदाधिकारियों सहित कक्षा अरूण अ, अरूण ब,उदय , प्रभात तथा प्रथमा कक्षा के प्रतिभाशाली एक एक भैया बहिनों को तथा शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी,आचार्य आचार्या दीदीयों, सेवक, तथा चालक को श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं को देख कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशेष खुशी उस समय हुई जब संरक्षक लक्ष्मी नारायण जी बड़ीवाल ने मन से कहा कि मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पाली डूंगरी को पुनः पहले वाली स्थिति में लाने के लिए बिना किसी पारीश्रमिक के सेवा देने के लिए तैयार हूं। इस अवसर पर जिला एवं स्थानीय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने माला, दुपट्टा,बेज तथा श्री फल भेंट कर लक्ष्मी नारायण बड़ीवाल का सम्मान किया ।
इस अवसर पर सभी को मिठाई वितरण की गई।
गोरतलब है कि विद्या भारती द्वारा संकुल स्तरीय स्वच्छता निरीक्षण करवाया गया था, उसमें शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी ने स्वच्छता में संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अतः मंगलवार को जिला स्तरीय स्वच्छता निरीक्षण किया गया।