टॉप-10 मुलजिम गिरफ्तार,अपहरण कर दुष्कर्म के प्रकरण में था वांछित
तखतगढ़ / गिड़ा (बरकत खां)
आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा कुंदन कंवरिया ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चौधरी आरपीएस, वृताधिकारी बायतु के सुपरविजन में देवाराम उनि. थानाधिकारी गिड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर बलात्कार करने के प्रकरण में वांछित मुलजिम भोमाराम जो थाना गिड़ा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- परिवादिया द्वारा पेश रिपोर्ट पर दिनाक 29.05.2024 धारा 363, 366, 376(2) (एन) भादसं. में दर्ज किया और अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण उपरोक्त में आरोपी भोमाराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर मुलजिम भोमाराम पुत्र गंगाराम जाति भील उम्र 28 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी भाण्डु चारणान पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर को दस्तयाब किया जाकर पिड़िता को शादी करने की नियत से अपहरण कर अपने साथ ले जाकर अलग-अलग जगह पर करीबन एक माह तक अपने साथ रखकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने का जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।