तखतगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका गृहमंत्री का पुतला
तखतगढ़ (बरकत खां ) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका गृहमंत्री का पुतला - करछना। संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिये बयान के बाद पार्टी के आह्वान पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर गृहमंत्री का पुतला फूंका । इस दौरान हाथों में अंबेडकर की फोटो लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओ ने माफी मांगे जैसे नारे भी लगायें । तखतगढ़ नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा उर्फ पिंटू व नगर अध्यक्ष फुटमल सुथार के नेतृत्व में जूटे कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस मौके पर पार्षद सुरज वाल्मीकि, सुरेश मकराना, मनीष परिहार , अर्जुन हिरागर, जोगाराम चौहान, एवं युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित