शिविर में गैर संचारी रोगों के ग्रसित 78 मरीजों की जांच
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन )
लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के स्वास्थय विभाग राजस्थान सरकार के साथ हुए समझौता करार के तहत उप स्वास्थय केन्द्र नूरपुर,रामनगर में गैर संचारी रोगों के उपचार हेतु स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर के दौरान सांस, हृदय रोग, शुगर, हाइपरटेंशन से ग्रसित 78 मरीजों की जांच कर डॉ. रमेश यादव द्वारा उपचार किया गया ।
शिविर में लूपिन फाऊंडेशन के जनपद स्वास्थय अधिकारी रवि दाधीच ने बताया की कार्यक्रम के अंतर्गत खेड़ली ब्लॉक में पीएचसी रामनगर , पीएचसी बहतूकलां और पीएचसी भनोकर पर प्रत्येक माह में दो बार स्वास्थ शिविर का आयोजन कर मरीजों का इलाज किया जाएगा। मौके उप उपस्थित सरपंच गुलाब सिंह द्वारा लूपिन फाउंडेशन द्वारा लगाएं गए शिविर की काफी प्रशंसा की और संस्था का आभार व्यक्त किया।