तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव का 9 मार्च से होगा आयोजन

Mar 2, 2025 - 17:28
 0
तीन दिवसीय ब्रज होली महोत्सव का 9 मार्च से होगा आयोजन
प्रतीकात्मक फोटो

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, भरतपुर व डीग के संयुक्त तत्वाधान में ब्रज होली महोत्सव 9,10 व 11 मार्च को डीग, कामां व भरतपुर में हर्षोल्लास के साथ  मनाया जाएगा।
सँयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि 9 मार्च ,रविवार को डीग में प्रात:10 बजे रस्साकस्सी ,कबड्डी,मटका दौड़,नींबू चम्मच दौड़,बोरी दौड़ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मेला मैदान डीग में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे  मेहंदी, रंगोली व  चित्रकला एवं मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन 
डीग महल में, सायं 4 बजे  रंगीन फव्वारों का संचालन एवं स्थानीय ब्रज के लोककलाकारों व प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों द्वारा यथा कच्छी घोड़ी,बम वादन,मयूर नृत्य,ढोला वादन,कालबेलिया नृत्य,बहरूपिया, सह रिया नृत्य।इत्यादि की प्रस्तुति डीग महल में होगी। 
उन्होंने बताया कि सायं 7 राजस्थानी लोक कलाकारों एवं साहिल सोलंकी ( सा रे गा मा फेम) द्वारा डीग महल में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जावेगी।

उन्होंने बताया कि 10 मार्च ( सोमवार) को कामां में प्रात:9 बजे गोकुल चंद्रमा जी मंदिर में गुलाल होली, प्रात: 10 बजे कुंज गुलाल होली,मदन मोहन जी मंदिर में,प्रात: 11बजे दूध  दही और लड्डू होली ,श्री राधा बल्लभ जी मंदिर में,दोपहर 2 बजे शोभायात्रा लट्ठमार होली एवं राजस्थानी लोककला कारों के साथ  गोपीनाथ जी मंदिर से राधावल्लभ मंदिर तक जाएगी।उन्होंने बताया कि सायं 4 बजे फूलों की होली एवं लठमार होली श्री राधा बल्लभ जी मंदिर, कामां में , सायं 6 बजे महा आरती एवं दीपदान ,विमल कुंड, कामां में,सायं 6 बजे होरी के रसिया गायन श्री गोपीनाथ जी मंदिर में, सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या में भारतीय कला संस्थान, डीग एवं इशिता विश्वकर्मा ( सा रे गा मा पा विनर) की प्रस्तुति कोट ऊपर स्टेडियम , कामां में प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च( मंगलवार) को भरतपुर में प्रात:9 बजे खेलकूद प्रतियोगिता रस्साकसी,कबड्डी, दौड़ ( 100 व 400 मीटर) एवं बैडमिंटन  लोहागढ़ स्टेडियम , भरतपुर में प्रात: 9 बजे से  बॉलीबॉल प्रतियोगिता मास्टर आदित्येन्द्र, सी.सेकेंडरी स्कूल में प्रात:10 बजे चित्रकला,मेहंदी व रंगोलीप्रतियोगिता,राजकीय संग्रहालय ,भरतपुर में दोपहर 12 बजे नींबू-चम्मच एवं बोरी दौड़ प्रतियोगिता, राजकीय संग्रहालय में, दोपहर1 बजे साफा बांधना व मूंछ प्रतियोगिता राजकीय संग्रहालय में एवं सायं 7 बजे कल्चरल इवनिंग में।पीयूष पंवार ( इंडियन आइडल फेम) एवं लोककलाकारों की प्रस्तुतियां राजकीय संग्रहालय, भरतपुर के सामने प्रस्तुत की जाएंगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है