इंजीनियर पॉइंट स्कूल खैरथल के टैलेंट सर्च एग्जाम की तैयारी जोरों पर, 25 दिसंबर को होगा आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) इंजीनियर पॉइंट स्कूल के 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए ई.पी. निदेशक आजाद चौधरी ने मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें चौधरी जी ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरने के अच्छे रुझान आ रहे हैं। जो अन्य राज्यों से भी स्टूडेंट्स फार्म भर रहे हैं जिसमें एग्जाम के ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए स्कूल में काउंटर्स लगे हुए हैं। ई. पी. स्कूल खैरथल में आकर के ऑफलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। टैलेंट सर्च एग्जाम में अपनी प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा अवसर है। क्योंकि क्षेत्र में इंजीनियर पॉइंट स्कूल ही एक ऐसा स्कूल है, जो बड़ी नगद राशि के रूप में ईनाम देता है और साथ ही बहुत अच्छी स्कॉलर शिप और आकर्षक उपहार भी देता है।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया की इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भी भरे जा सकते। इसके लिए इंजीनियर्स पॉइंट खैरथल के फेसबुक पेज या यू ट्यूब पेज पर पूर्ण रूप से निर्देश दे रखे है या फिर 8696737231 पर केवल ईपी लिखकर मैसेज सैंड करके आप फॉर्म भरने का लिंक प्राप्त कर सकते है। एग्जाम के लिए खैरथल क्षेत्र के चारों तरफ से वाहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसमें अलवर, मेवली, कोटकासिम हटूंडी, पड़ीसल,सोड़ावास, चौराहा, तिजारा, भगाना, मोठुका, पतलिया, पेहल, रसगण, जसाई, नांगल उदिया, मुंडावर, अजरका, भानौत, शीलगांव, बासनी, सिहाली, जाट भगोला, माछरौली, जटीयाना, मैनाकी, तिजारा, शाहबाद, भिंडुसी, किशनगढ़ बास, बंबोरा, इस्माईलपुर, सुरेटा, खरेटा, जिंदौली, बेहरोज, ततारपुर, मातोर आदि रूट से वाहन की व्यवस्था रहेगी। जो प्रात: अपने अपने स्टॉपेज से शुरू होकर परीक्षा केंद्र इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल में पहुंचेगी।