गुहाला में ग्यारसी लाल मोदी की पुण्यतिथि पर निशुल्क शिविर का आयोजन: शिविर में 190 लोगों की हुई जांच 60 लोगों को किया चिन्हित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना जिले के गुहाला मैं रविवार को परम श्रद्धेय ग्यारसी लाल मोदी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया l जयपुर के शकरा आई अस्पताल के डॉक्टरो ने शिविर में लोगों की जांच की l विनोद गोयल एवं शंकर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 190 लोगों की आंखों की जांच की गई एवं 60 लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया l इसके साथ ही 30 बच्चों के आंखों की जांच भी की गई जिनका ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे l इस दौरान विनोद गोयल पुत्र ग्यारसी लाल मोदी पूर्व प्रांत पाल लायंस क्लब इंटरनेशनल जयपुर, शंकर लाल गुप्ता पुत्र ग्यारसी लाल मोदी,बसंती लाल ( गुरुजी ) गुहाला, मनीष, बाबूलाल अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, आशीष गुप्ता ,अभिषेक गोयल, रमेश गुप्ता सहित कई लोग शिविर में मौजूद रहे l