सकट पंचायत की राजनीति में 20 साल तक सरपंच का दायित्व संभालने वाले पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा का हुआ निधन, अंतिम यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़
सकट. (अलवर) 20 साल तक सरपंच का दायित्व संभालने वाले सकट ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा का रविवार सुबह निधन हो गया है। पूर्व सरपंच नरसीराम मीणा 82 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर आते ही शोक की लहर फैल गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का सरपंच निवास पर तांता लग गया। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पर जाकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए, तो कई लोगों ने भी अपनी संवेदना प्रकट की। उनकी अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई, और अंतिम संस्कार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनी का बास के पास किया गया। अंतिम यात्रा में सकट गांव के अलावा आसपास के कई गांवो के लोग मौजूद रहे।
पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा के भतीजे रामस्वरूप व रामकिशन मीणा ने बताया कि पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा ग्राम पंचायत सकट की राजनीति में 20 वर्ष तक सक्रिय रहे। वो सन 1980 से लगातार ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति राजगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के साथ ही उन्होंने हर जाति वर्ग के सभी कार्यों को निष्पक्ष निर्णय लेकर पूरा किया। सरपंच पद के अलावा पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा लगभग 10 वर्ष तक देवती रामसागर बांध जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष पद पर भी रहे। उनके अंतिम संस्कार के मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मंडावरी, बीधोता सरपंच कमलेश कुमार मीणा, राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, पूर्व सरपंच मोतीलाल मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ कमल शेट्टी, उप सरपंच पवन विजय, रंगलाल हलकारा,गोपाल लाटा, घासी राम पंच, मोतीलाल गुर्जर, मुरारी लाल जैमन, गुलज़ारीलाल मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपो