जिला कलैक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर)
जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला आज राजगढ़ दौरे पर रही। जिला कलेक्टर ने थानाराजाजी स्थित सरकारी विधालय की ई-लाइब्रेरी व पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला राजगढ़ पंचायत समिति परिसर में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जहां उन्होंने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना का लाभ ले। ताकि ग्रामीणों क्षेत्रो में जो बिजली की कटौती रहती है उससे निजात मिल सके। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तहसील परिसर में बनी पंजीयन शाखा, उपखण्ड व तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने बताया कि राजगढ़ में विभिन्न कार्यालयों कर निरीक्षण किया। वही सुशासन सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा आमजन की जो पेंशन वेरिफिकेशन का निस्तारण करे। उन्होंने बताया कि शिविर में काफी लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर आये थे। उनको कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, जिसे शिविर के माध्यम से जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। आमजन से पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर एसडीएम सीमा खेतान,तहसीलदार प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, नायब तहसीलदार वीपी सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहेl
- अनिल गुप्ता