27घंटे के बाद कैमिकल से भरे टैंकर को संभाला,ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर चालक एवं संबंधित कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज
राजगढ़ (अलवर)
ज्वलनशील पदार्थ से भरे टेंकर के चालक व सम्बंधित कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज, तेज गति व लापरवाही से टेंकर चलाकर आमजन के जीवन को संकट में डालने का मामला दर्ज, रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने रैणी थाने में मामला दर्ज कराया, 27 घंटे तक आमजन का जीवन संकट में डालने, एक्सप्रेस वे पर रास्ते को अवरुद्ध करने सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज । दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर ज्वलनशील पदार्थ से भरा टेंकर पलटने का मामला , पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
रैणी थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि ज्वलनशील टैंकर को चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण दुर्घटना कारित करना एंव टैकर मे भरे ज्वलनशील पदार्थ एमटीओ की कम्पनी मेक्सीपल लोजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारीयो/कर्मचारीयो द्वारा सूचना के बाद भी टैंकर को राष्टीय राजमार्ग से नहीं हटाया व उक्त ज्वलनशील पदार्थ को समय पर दूसरे टैकर मे सिफ्टींग नही करने के कारण दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के आस पास व आने जाने वाले वाहन व व्यक्तियो के मानव जीवन को संकट उत्पन्न किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- अनिल गुप्ता