विधायक सुखवंत सिंह के मुख्य अतिथि में लैपटॉप व साइकिल वितरण समारोह हुआ आयोजित
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ कस्बे के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में मुख्य अतिथि सुखवंत सिंह और सीबीईओ सीताराम की अध्यक्षता में साइकिल वितरण और लैपटॉप वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सुखवंत सिंह और सीबीईओ सीताराम की अध्यक्षता में रामगढ़ कस्बे के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में सीनियर सैकेंडरी और महात्मा गांधी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 9 की छात्राओं सहित कक्षा 8,10,12 वीं में राज्य स्तर पर मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को हर वर्ष की भांति निशुल्क वितरण समारोह आयोजित कर किया गया।
इस अवसर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए विधायक सुखवंत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन करने से अन्य अध्यनरत बच्चों को प्रेरणा मिलती है। मेरा बच्चों को आशीर्वाद है कि बच्चे इसी तरह अध्यन कर अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान नसरु खान, प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्राम गोस्वामी,अधिवक्ता राजकुमार यादव, दिनेश शर्मा उर्फ बंटी शर्मा, पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता,महावीर जैन, सरस्वती रमन,गोविंद सैनी, भगवान सैनी, सरदार प्रिति , प्रवीण सैनी सहित मीडिया कर्मी व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।