ऑवरलोडिंग निकासी बेलगाम,प्रशासन ने पकडा डम्फर
पहाड़ी(डीग)पहाड़ी क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिंग डम्फर निकासी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।मंगलवार देर रात तहसीलदार पहाड़ी ने सडक मार्ग से खनन सामग्री के भरे एक डम्फर को पकड कर पुलिस को सुर्पद किया है।
जानकारी के अनुसार गंगोरा की तरफ से देर रात खनन सामग्री से भरा एक डम्फर तेज गति से जा रहा था सामने से आ रहे तहसीलदार मोहित अग्रवाल ने कर्मीओ से कहकर डम्फर को बडी मुश्किल से रूकवाया। उससे पूछताछ करने पर परिवहन निकासी मे उलघंन पाऐ जाने पर उसे कार्रवाही के लिए पहाड़ी पुलिस के सुर्पद कर दिया है।
फाइल- विडियो
गौरतलव हेै की गत दिनो पुलिस के एक कास्टेेबल को एक डम्फर चालक ने टक् कर मारकर घायल कर दिया था।जिसमे सतवीर नाम के पुलिस कर्मी के पैर मे फैक्चर हो गया। जिसमे पुलिस कार्रवाही में खाना पूर्ति के चलते डम्फर चालक रिहा हो गए है।
इनकी कहन
पहाडी तहसीलदार मोहित अग्रवाल का कहना है देर सायं गंगोरा की तरफ से खनन सामग्री से भरा एक डम्फर तेज गति से गुजर रहा था।जिसे रूकवार कर पूछताछ की गईचालक द्वारा संतोषपूर्ण जबाव नही देने पर कार्रवाही के लिए पुलिस को सौप दिया है।