अवैध खनन के लाखो टन पत्थर पर माफिया खरीदारो की नजर: हरियाणा की टीम ने जीपीएस से की जॉच
नांगल क्रेशर जॉन के खनन माफियाओं को बचाने की जुगत में खनिज विभाग के साथ-साथ चोरी के पत्थर का खरीदार जुट गया है।इसको लेकर जॉन में अवैध खनन माफियाओ का सहयोगी दल की ओर गोपीनिय मिटिग आयोजित की गई। जिसकी चर्चा खनन कारोबारियो में जोर शोर हो रही है।वही हरियाणा के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को गिरे हुए पहाड की चटटान का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाही की है।
पहाड़ी(डीग) नांगल क्रेशर जॉन के खनन माफियाओं को बचाने की जुगत में खनिज विभाग के साथ-साथ चोरी के पत्थर का खरीदार जुट गया है।इसको लेकर जॉन में अवैध खनन माफियाओ का सहयोगी दल की ओर गोपीनिय मिटिग आयोजित की गई। जिसकी चर्चा खनन कारोबारियो में जोर शोर हो रही है।वही हरियाणा के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को गिरे हुए पहाड की चटटान का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाही की है।
मंगलवार को अवैध खनन रोकने के लिए हरियाणा की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की टीम के इनफोर्समेंन्ट ब्यूरो के एसएचओ सूरजभान,एसयूटी के अनिरूद्व यादव, फिरोजपुर एसडीएम डॉ. चिनार चहल,तावडू एसडीएम संजीव कुमार, खनन व वनविभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी आदि ने रवा गाँव के समीप गिरे पहाड का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाही की है।इस मामले को लेकर हरियाणा प्रसाशन ने रिर्पोट भी दर्ज कराई है। वही राजस्थान का खनिज विभाग मिडिया को कुछ बताने को तैयार नही है।
हालाकि हाल में पहाड से अवैध रूप से गिरा हरियाणा का पत्थर राजस्थान सीमा मे पडा हुआ है।जिस पर अवैध खनन के खरीदारो की नजर बनी हुई है।नांगल क्रेशर जॉन मे कुछ क्रेशर संचालक ऐसे है जिनकी स्वय की वैध लीज नही है जो सिर्फ अवैध खनन पत्थर पर निर्भर है।खनन से जुडे लोगो का कहना है की इस कारोबार में रॉयल्टी संचालको के चंद कर्मीयो की भूमिका भी संदिग्ध बताई गई हैै।
गौरतलब है की राजस्थान के खनन माफिया ने वैध लीज की आड में अवैध खान से सटे हरियाणा के प्रतिबंधित पहाड की एक चटटान को हरियणा के माफिया के सहयोग से ब्लास्टिंग से गिरा दिया था।जिसको लेकर राजस्थान के खनिज विभाग ने निरीक्षण कर राजस्थान सीमा में हुए अवैध खनन की पुरानी पीट मे मिले निशानात के आधार पर खानापूर्ति कर पहाडी थाने मे नामजद रिर्पोट दर्ज कराके इति श्री कर ली है।जब कुछ माफियाओ के खिलाफ बार बार नाम रिर्पोट लिखा जा रहा है।ऐसे माफिया वेध लीज की आड मे अवैध करोबार को अंजाम दिला रहे है।
राजनेताओ की चुपी से सवाल खडे
काग्रेस शासन काल में तत्कालीन भरतपुर भाजपा सांसद रनजीता कोली ने अवैध खनन का मुददा जोर शोर से उठाया था।जिसको लेकर नांगल क्रेशर जॉन का अचानक दौरा कर प्रशासन को चौका दिया गया था।जिसमे अवैध खनन होने की पुष्टि पाई गई।आमजन मे विरोधी दलो के सांसद, नेताओ की कार्यप्रणाली पर सावलिया निशान की चर्चा जोरो पर है।