नियम विरूद्व डम्फरो व अन्य वाहनो के संचालन पर सम्बधिंत विभाग करे कार्रवाही - तहसीलदार
बिना टीपी, रवन्ना के ऑवरलोडिंग खनन सामग्री परिवहन करते ट्रेलर पकडा, नम्बर प्लेट पर ग्रिस लगी मिली
पहाड़ी(डीग) पहाड़ी प्रशासन की सख्ती के चलते अवैध रूप से संचालित ऑवरलोडिग डम्फर पाबंदी के बाद रूकने का नाम नही ले रहे है। स्थानिय प्रशासन की ओर से लगातार हो रही कार्रवाही से संचालको में हडकंप मंचा हुआ है।वही नियमो को ताक मे रख चल रहे डम्फरो का खुलासा हो रहा है। ऑवरलोडिंग संचालको के ठेकेदार इस का रास्ता खोजने मे जुटेे हुए है।
नांगल क्रशर जॉन से सटे हरियाणा के प्रतिबंधित पहाड़ में गत दिनो खनन माफियाओ द्वारा ब्लास्टिंग से चटटान गिराने के मामले के बाद स्थानिय प्रशासन हरकत में आ गया। जिसने प्रदूषण के आदेशो की पालन को लेकर सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आऐ दिन स्थानिय प्रशासन के कुशल तहसीलदार मोहित अग्रवाल के टीम सडंक मार्ग पर परिवहन विभाग, पिसी खनन सामग्री निकासी के नियमो को ताक मे रखकर की निकासी पर कार्रवाही कर रहे है जिससे कारोबारी मे हडकंप मचा हुआ है।
ट्रेलर के नम्बर प्लेट पर ग्रीस लगी मिली - गुरूवार को तहसीलादर पहाडी ने कृषि उपज मण्डी से आगे कामां की ओर जाते एक ट्रेलर पर कार्रवाही करते हुए जॉच की जिस पर पिसी खनन सामग्री परिवहन करने का र वन्ना व टी .पी जैसे परिवहन करने के कागज नही पाऐ गए।यहॉ तक ट्रेलर की नम्बर प्लेट पर काले रंग की ग्रीस लगाकर नम्बरो को छुपा रखा था।तहसीलदार यू बोले
कार्रवाही को देखकर इस कारोबार से जुडे लोग मोके पर पहुचे। शख्त अधिकारी के सख्ती को देख बैरंग लोटना पडा है।तहसीलदार ने कार्रवाही के लिए परिवहन व खनिज विभाग को सूचित कर डम्फर को पुलिस को सुर्पद कर दिया है।
प्रशासन की कार्रवाही में मामला उजागर - ठेकेदार के रसूखात, पुलिस व परिवहन की मिलीभगत से बेरोकटोक चल रहे ऑवरलोडिंग डम्फरो पर कार्रवाही मे सामने आया हेै की डम्फर संचालक बिना टी.पी र वन्ना के पिसी खनन सामग्री गिटटी,बजरी की निकासी की जा रही है।यहॉ तक की डम्फरो के नम्बर प्लेटो पर मिटटी, कीचड, ग्रीस से ढककर या फिर मिटाकर चलाया जा रहा है।यही कारण है की मिली भगत के खेल से ऑवरलोडिंग रूकने का नाम नही ले रही है।यहॅा तक की गत दिनो खनन जॉन में नाकारा हरियाणा नम्बरो के छ: डम्फर खनन के कारोबार मे चलते पाऐ गए। उस समय पुलिस कार्रवाही मे दो चोरी की बाइक दो जनो को हिरासत लिया गया। लेकिन कार्रवाही के अभाव में सभी बच निकले।