झडाया बालाजी मंदिर में हुआ पौषबडा प्रसादी का कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव उपखंड क्षेत्र के झडाया बालाजी बजरंग धाम आश्रम पर पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया l भगवान के भोग लगाकर श्रद्धालुओं को पौषबडा प्रसादी वितरित की गई एवं बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण किया l पौषबडा प्रसादी का आयोजन झडाया बजरंग धाम आश्रम के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बताया कि इसी दौरान महाकुंभ को लेकर एक विशाल धर्म सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें साधु संतों सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया l धर्म सभा के दौरान ही साधु संतों का सम्मान भी किया गया l भावरिया के अनुसार धर्म सभा के दौरान समितियां का गठन किया गया एवं प्रचार-प्रसार के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई l इस दौरान रामस्वरूप दास महाराज , कृष्ण दास महाराज, रामदास महाराज, तिलक दास महाराज के अलावा समाजसेवी झाबर छैला, मोती सिंह तंवर, डॉ रामावतार गजराज, कैप्टन रामनिवास ताखर, सुरेश चोटिया, महेंद्र तेतरवाल, लक्ष्मण सिंह कुड़ी ,विकास यादव ,दीपचंद यादव, हनुमान यादव, रमेश बोहरा, सहीराम, लाल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे l