आरबीएस पब्लिक स्कूल मिलकपुर में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलकपुर गांव में रामगढ़ गोविंदगढ़ मार्ग पर संचालित CBSE आर .बी .एस पब्लिक स्कूल मिलकपुर में दिनांक 25 दिसंबर 2024 से चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी बिशन सिंह कालरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सम्बोधित करते हुए कालरा ने बच्चों को खेल की भावना से खेल खेलने की प्रेरणा दी।
इस दौरान विद्यालय चैयरमैन राम सिंह यादव व प्राचार्य हेमंत कुमार द्वारा अतिथियों का माल्या अर्पण कर स्मृतिचिन्ह भेटकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस शारीरिक शिक्षक वेद प्रकाश सैनी के निर्देशन में तीरंदाजी प्रतियोगिता और 50 मीटर 100 मीटर 200 मी दौड़ प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय चैयरमैन राम सिंह यादव विद्यालय सचिव अमन यादव एवं कमला देवी, सरला देवी,सहित समस्त स्टाफ और गणमान्य लोग मौजूद रहे।